Bank Recruitment 2021: Good news for those dreaming of a government job, IBPS is going to recruit more than 11 thousand posts, apply like this
Bank Recruitment 2021 : सरकारी नौकरी का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी, IBPS करने जा रहा 11 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

टीआरपी डेस्क। सरकारी नौकरी का सपना देखने वालो के लिए बड़ी खबर है। आईबीपीओ पीओ एग्जाम 2021 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) ने सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न राष्ट्रीय बैंकों में कुल 4135 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। मंगलवार को जारी भर्ती विज्ञापन में संस्थान द्वारा CRP PO/MT-XI 2022-23 के अनुसार 11 बैंकों में ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।

इस दिन शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

सरकारी बैंकों में प्रॉबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी के 4 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट http://ibps.in पर ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते है। आवेदक को आवेदन की प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवार 20 अक्टूबर से 10 नवंबर 2021 तक रजिस्ट्रेशन करना होगा।

द के लिए चाहिए होगीं ये योग्यता

इन्हीं तिथि तक उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भी भरना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा। इन पदों के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय में स्नातक होनी जरुरी है। साथ ही विभिन्न सरकारी बैंकों में क्लर्क के 7855 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया IBPS Clerk 2021 के अंतर्गत पहले से ही चल रही है।

इसके साथ ही आईबीपीएस ने 7 हजार के अधिक क्लर्क पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 27 अक्टूबर 2021 निर्धारित की है। इन पदों के लिए भी किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं।

न बैंको में होगीं भर्ती

बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में प्रॉबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार IBPS के आधिकारिक वेबसाइट में चेक कर सकते है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर