अगले महीने 6 दिन बंद रहेंगे बैंक, आज शेयर बाजार में भी नहीं हो रहा कारोबार
अगले महीने 6 दिन बंद रहेंगे बैंक, आज शेयर बाजार में भी नहीं हो रहा कारोबारअगले महीने 6 दिन बंद रहेंगे बैंक, आज शेयर बाजार में भी नहीं हो रहा कारोबार

बिजनेस डेस्‍क। आज देशभर में गुरु नानक जयंती मनाई जा रही है। इस कारण देशभर के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक लगातार 4 दिन तक बंद है। नवंबर के दूसरे पखवारे में बैंक करीब 6 दिन बंद रहेंगे। खास बात है कि सारी छुट्टी वीकेंड के साथ पड़ रही हैं। आज शेयर बाजार में भी कारोबार नहीं होगा। इसके बाद शनिवार और रविवार की छुट्टी है। इसका मतलब लगातार 3 दिन शेयर बाजार बंद रहेगा।

केंद्रीय बैंक की लिस्‍ट के मुताबिक इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

मिजोरम, मध्‍य प्रदेश, उत्‍तराखंड में बैंक बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ने बैंक हॉलिडे को तीन तरह से बांट रखा है। इनमें Holiday under Negotiable Instruments Act, Real-Time Gross Settlement Holiday, और Banks’ Closing of Accounts शामिल है। केंद्रीय बैंक की लिस्‍ट के मुताबिक नवंबर में 11 हॉलिडे रहेंगे। बाकी वीकंड पर पड़ने वाली छुट्टी हैं। इसमें महीने के सभी रविवार और दूसरा व चौथा शनिवार शामिल हैं।

19 नवंबर: Guru Nanak Jayanti/Karthika Purnima

21 नवंबर: Sunday (Banks in all states remain closed on Sunday)

22 नवंबर: Kanakadasa Jayanthi (Banks will observe a holiday in Karnataka)

23 नवंबर: Seng Kutsnem (Banks will be shut in Meghalaya)

27 नवंबर: Fourth Saturday (All banks across the country remain shut)

28 नवंबर: Sunday (Banks in all states remain closed)

शेयर बाजार भी बंद

BSE और NSE की वेबसाइट के मुताबिक 19 नवंबर को बाजार में कारोबार नहीं होगा। कमोडिटी मार्केट भी सुबह के समय बंद रहेगा। वहां शाम 5 बजे कारोबार शुरू होगा। इससे पहले 4 और 5 नवंबर को बाजार बंद थे।

Trusted by https://ethereumcode.net