एक अन्य हादसे में ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, 1 की मौत

जांजगीर। जिले में दो अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। एक हादसे में बाराती बैन ने बाइक सवार को ठोकर मार दी, जिससे बाइक तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं एक अन्य हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया, जिससे युवक की मौत हो गई। 12 घंटे के भीतर चार मौतों से ग्रामीण आक्रोशित हो गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक जांजगीर के बाराद्वार से आगे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें तेज रफ्तार वैन ने बाइक सवार तीन युवकों टक्कर मार दी। टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक उछलकर सड़क से दूर जा गिरी। हादसे में बाइक सवार तीन युवकों में से दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि 2 मृतक युवक बाराद्वार क्षेत्र के पलाड़ीखुर्द और 1 युवक मालखरौदा क्षेत्र के रहने वाले थे। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर काम से वापस अपने घर लौट रह थे। रास्ते में वैन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के वक्त वैन की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि वो भी अनियंत्रित होकर पलट गई।

वैन में बाराती सवार थे, हालांकि वैन में सवार किसी को भी ज्यादा चोटें नहीं आई। इधर ड्राइवर के खिलाफ बाराद्वार पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है, जिसके बाद उसकी तलाश की जा रही है।

वहीं एक अन्य हादसा बलौदा के गांधी चौक में हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया। मृतक का नाम रितेश दास बताया जा रहा है, जबकि घायल युवक का नाम खिलेश यादव है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।