कोरोना के जंग में अब खेल जगत का योगदान, BCCI करेगा 2000 आक्सीजन कनसंट्रेटर्स का दान
image source : google

टीआरपी डेस्क। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना वायरस से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स देने का ऐलान किया है। BCCI की ओर से 10 लीटर के 2000 कंसंट्रेटर दिए जायेंगे। यह उपकरण अगले कुछ महीने में पूरे भारत में बांटे जाएंगे। बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा कि उम्मीद है कि इससे जरूरी चिकित्सा सहायता मिलेगी और जरूरतमंद मरीजों को मदद मिलेगी। साथ ही महामारी के चलते हुई परेशानी भी कम होगी।

बता दें, BCCI ने विज्ञप्ति में कहा कि ‘‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड सोमवार को घोषणा करता है कि वह कोविड-19 महामारी से निपटने में भारत के प्रयासों को मजबूत करने के लिए 10 लीटर के दो हजार आक्सीजन कनसंट्रेटर्स का योगदान देगा।’’

बयान के अनुसार, ‘‘राष्ट्र को कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना करना पड़ रहा है। जिससे चिकित्सा उपकरण और जीवन बचाने वाली आक्सीजन की मांग में काफी वृद्धि हुई है।’’इसमें कहा गया है कि ‘‘अगले कुछ महीनों में बोर्ड इस उम्मीद के साथ पूरे भारत में कनसंट्रेटर का वितरण करेगा कि जरूरतमंद मरीजों को अहम मेडिकल सुविधा मुहैया कराई जा सके और इस पहल से महामारी का असर कम होगा।’’

भारतीय बोर्ड भी सेहत को देता है तवज्जो

वहीं BCCI प्रेसीडेंट सौरव गांगुली ने इस बारे में कहा कि इस समय मेडिकल और स्वास्थ्य सेवाओं ने अहम रोल अदा किया है। वह आगे आकर लड़े हैं और लोगों को बचाने के लिए सब कुछ किया है। भारतीय बोर्ड भी सेहत और सुरक्षा को हमेशा तवज्जो देता है और इसके लिए संकल्पित है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स से प्रभावित लोगों को राहत मिलेगी और वह जल्द ठीक होंगे।

हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या भी मदद में जुटे 

 

इसके अलावा भारतीय क्रिकेट के हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या भी कोविड-19 महामारी से जूझ रहे लोगों की मदद कर रहे हैं। वह भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स भेज रहे हैं। भारत की तरफ से वनडे और टी20 खेल चुके बड़े भाई क्रुणाल ने सोमवार को ट्विटर के जरिए यह जानकारी साझा की है। क्रुणाल ने तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की नयी खेप को हर किसी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थनाओं के साथ कोविड केंद्रों में भेजा जा रहा है।’

https://twitter.com/krunalpandya24/status/1396700662247739398?s=20

 

हार्दिक ने भी सोशल मीडिया पर कहा कि मिलकर इस महामारी के खिलाफ जंग को जीता जा सकता है। हार्दिक ने कहा कि ‘हम एक कठिन लड़ाई लड़ रहे हैं और मिलकर हम इसे जीत सकते हैं।’ हालांकि इस महीने के शुरू में हार्दिक ने घोषणा की थी कि उनके भाई क्रुणाल सहित उनका पूरा परिवार देश के ग्रामीण क्षेत्रों में महामारी से लड़ने के लिये 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान करेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…