चंद मिनटों के लिए एसपी बने "नायाब" ने एसपी अजय यादव से कहा "अभी आप सिंघम हो, भविष्य में मैं भी सिंघम बनूँगा"
image source : google

रायपुर। पांच साल का नायाब IPS बनने की तमन्ना रखता है। परिजन बताते हैं कि उसने 03 साल की उम्र में ही IPS बनने की इच्छा जता दी थी, और तब से वह तीन बार वर्दी धारण कर चुका है।

नायाब अली पिता जुबेर खान, निवासी सेक्टर- 08, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सद्दू का आज 15 जून को पांचवां जन्मदिन है। इस अवसर पर वह पुलिस की वर्दी पहन कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के कार्यालय पहुंचा और उनसे मुलाकात की और भविष्य में IPS बनकर आम जनता की सेवा करने की मंशा जाहिर की, साथ ही अजय यादव से आशीर्वाद भी प्राप्त किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने इस मौके पर बालक नायाब अली को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही उसे अपनी कुर्सी पर बैठाया तथा कुछ समय के लिए पुलिस अधीक्षक बनाया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक की हैसियत से कुछ फाइलों पर बालक नायाब अली से हस्ताक्षर भी कराया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने बालक मो. नायाब अली को खूब पढाई कर आगे चलकर IPS अफसर बनकर देश की सेवा करने की शिक्षा दी। इस पर बालक मो. नायाब अली द्वारा अजय यादव से कहा गया कि “वर्तमान में आप सिंघम हो, आगे चलकर मैं भविष्य का सिंघम बनूँगा”

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर