नेशनल डेस्क। कल देशभर में विजयादशमी का पर्व मनाया जाएगा। लेकिन इस बार कोरोना वायरस की वजह से रावण दहन की परम्परा के तहत आयोजित होने वाले मेले एवं बड़े आयोजनों पर ग्रहण लग गया है, हालांकि इस बीच सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियो वायरल हो रही है, जिसे देखकर लगता है की राम के तीर से मरने के पहले ही रावण को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है।

लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने में सबसे अधिक योगदान है आईएफएस ऑफिसर सुशांत नंदा का जिन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक एम्बुलेंस रावण के पुतले को लेकर कहीं जा रही है। पहली बार तो देखने में ऐसा लग रहा है कि एम्बुलेंस चालक को बहुत जल्दी है और वह रावण को तुरंत कहीं लेकर जा रहा है।

नंदा ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि एम्बुलेंस में कोविड अस्पताल जा रहा रावण। तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो के लोग जमकर मजे ले रहे हैं। लोग पूछ रहें हैं कि क्या रावण को कोरोना हो गया है?

बता दे कोरोना के चलते इस बार लोग ऊंचे-ऊंचे रावण के पुतले दहन होते नहीं देख पायेंगे और न ही इस अवसर पर आयोजित रामलीला एवं मेलों में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रमों का लुत्फ उठा सकेंगे।

https://twitter.com/susantananda3/status/1319840463361241089

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।

Trusted by https://ethereumcode.net