आक्सीजन प्लांट
बेमेतरा कलेक्टर ने जिला अस्पताल में आक्सीजन प्लांट की तैयारी का किया मुआयना

बेमेतरा। कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने आज जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होने अस्पताल की साफ-सफाई, डाॅक्टरों की उपस्थिति, मरीजों के उपचार आदि की जानकारी ली। कलेक्टर ने अस्पताल के वार्ड का भ्रमण कर मरीजों के स्वास्थ्य का हालचाल जाना। उन्होने राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के अन्तर्गत आंख का आपरेशन कराने आयी महिलाओं से सौजन्य मुलाकात की। कलेक्टर ने डाॅक्टरों को मरीजों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए।

डॉक्टरों को अलर्ट रहने के निर्देश

कलेक्टर ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर डाॅक्टरों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। इसके अलावा अस्पताल मे आक्सीजन प्लांट के लिए जगह चिन्हांकन के बारे मे भी जानकारी ली। इस अवसर पर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सतीश शर्मा, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. वन्दना भेले, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बेरला एवं कोविड के नोडल अधिकारी संदीप ठाकुर उपस्थित थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर