रायपुर। लॉकडाउन के दौरान आईपीएल IPL Satta Racket In Raipur पर सट्टा खिलाते सिविल लाइंस थाना पुलिस ने दो सटोरियों समेत 28 लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि रायपुर स्थित ब्लू स्काई कैफे में हुक्का बार की सूचना पर छापा मारने गई पुलिस के हत्थे सटोरिये भी चढ़ गए।

पुलिस सभी आरोपियों को पकड़कर थाने ले आई। इस दौरान कई सारे मोबाइल फोन, हुक्का, तंबाकू, फ्लेवर और अन्य सामान जब्त किया गया। पुलिस सभी आरोपियों को पकड़कर थाने ले आई। इस दौरान कई सारे मोबाइल फोन, हुक्का, तंबाकू, फ्लेवर और अन्य सामान जब्त किया गया।


जानकारी के मुताबिक, लॉकडाउन के चलते चेक पोस्ट पर बुधवार रात पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान जानकारी मिली कि कुछ युवक छिप-छिप कर ब्लू स्काई कैफे पहुंच रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने देर रात वहां छापा मारा तो हुक्का परोसते और पीते कई सारे युवक मिल गए। पुलिस ने कैफे संचालक समेत सभी युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

जब्त मोबाइलों पर घंटी बजने लगी तो सट्टे का पता चला

पुलिस सभी आरोपियों को पकड़कर थाने ले आई। इस दौरान कई सारे मोबाइल फोन, हुक्का, तंबाकू, फ्लेवर और अन्य सामान जब्त किया गया। कैफे से जब्त किए गए मोबाइल फोन पर कुछ देर बाद घंटियां बजने लगीं। पुलिस ने कॉल रिसीव किया तो पता चला कि हुक्के की आड़ में कैफे में आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाया जा रहा था।

सट्‌टा खिलाते दो भाई पकड़े गए, 1.40 लाख रुपए बरामद

पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि सदर बाजार निवासी दो भाई हीरक और हिलोर बारमेडा सट्टा मोबाइल पर खिला रहे थे। पुलिस ने उनके पास से 1.40 लाख रुपए भी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि मामला हाईप्रोफाइल है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News  के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।