भिलाई। भिलाई के बीआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में बीते गुरुवार को बॉयज हॉस्टल में एक लड़की की एंट्री से मचे बवाल के बाद पुलिस ने 29 छात्रों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है।

जबकि, बलवे में शामिल अन्य छात्रों की शिनाख्ती कराई जा रही है। पुलिस ने 8 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी से बचने ज्यादातर छात्र हॉस्टल से फरार हो गए हैं। उनकी तलाशी के लिए दो टीमों का गठन किया है।

पुलिस ने ठेकेदार और हॉस्टल वार्डन की शिकायत पर 29 छात्रों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। एसआई एनु देवांगन ने बताया कि ठेकेदार रंजन कंडे की शिकायत पर अभिषेक,नितेष सिंह, आशीष पाल और वार्डन मौसम शर्मा की शिकायत पर युवराज महरा, साई कुमार, अंकुर पाण्डे और मयंक सिन्हा समेत 29 छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मारपीट व तोड़फोड़ करने वाले सेकेंड ईयर के छात्र अंकुर, साहिल, युवताज व फोर्थ इयर के छात्र आशीष, नितेश समेत सुराना के महावीर, अक्षत कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस पूछताछ में कॉलेज के सीनियर छात्र ने कबूल किया है कि उसकी प्रेमिका पर जूनियर छात्र ने कमेंट्स किया था। इसके बाद सीनियर छात्र ने प्रेमिका को साथ ले जाकर जूनियर को थप्पड़ जड़वा दिया था।

इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ था। बताया जा रहा है कि प्रेमिका पहले जूनियर की गर्लर्फ्रेंड थी। बाद में सीनियर छात्र से प्रेमिका की दोस्ती हो गई थी। इस वजह से जूनियर छात्र ने उसकी प्रेमिका पर अश्लील कमेंट्स किए थे।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।