भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, आग लगने से 60 फीट ऊपर तक दिखाई दी लपटें
image source : google

टीआरपी डेस्क। भिलाई स्टील प्लांट के RMP-2 में बुधवार सुबह आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि उसकी लपटें 60 फीट ऊपर तक दिखाई दे रही थी। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों मौके पर पहुंची। इस दौरान उन्होंने करीब 500 लीटर फोम का इस्तेमाल कर करीब डेढ़ घंटे के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई है। कर्मचारियों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई।

जानकारी अनुसार, RMP-2 के किल्लन में बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे आग लगने के कारण BSP में हादसा हुआ है। वहां जब कच्चे लाइम स्टोन को पक्के में कन्वर्ट किया जा रहा था, तभी ईधन के केबल में शार्ट सर्किट हुआ। जिसके बाद जमीन से करीब 40 फीट ऊपर आग लग गई। इसके साथ ही प्लांट में काले धुएं का गुबार भर गया और वहां हड़कंप मच गया। फिर फायरकर्मियों ने किसी तरह ऊपर जाकर आग पर काबू पाया। फिलहाल इसमें किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।

हालांकि आग की चपेट में आने से पानी के पांच मोटर पंप और बड़ी संख्या में रखे ऑयल ड्रम, केबल जलकर खाक हो गए। इससे लाखों रुपए के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल लाइम स्टोन को क्लीन करने का प्रोसेस पूरी तरह से रुक गया है। वहीं BSP की ओर से एक जांच कमेटी भी बनाई गई है। जो आग शार्ट सर्किट होने के कारणों का पता लगाएगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…