Big Breaking: रायपुर में एक दिन में 114 सटोरिये अंदर, शहर के 25 इलाकों में चल रहा था गोरख धंधा

रायपुर। रायपुर पुलिस के नए कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने आते ही शहर के सटोरियों के खिलाफ ताबड़ तोड़ एक्शन लिया। कल दिनभर चली कार्यवाही में पुलिस ने पूरे 114 सटोरिए गिरफ्तार कर किया है। शहर के 25 इलाकों से पकड़ में आए सटोरियों से 1 लाख 64 हजार 170 रुपए बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार किए गए आरोपी

बता दें कि बीते सोमवार को रायपुर के पुलिस कंट्रोल रूम में अपनी पोस्टिंग के दिन ही नए SSP प्रशांत अग्रवाल ने तमाम DSP और ASP की बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने ट्रैफिक सिस्टम और जुआ सट्टे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। लोगों से मिलने वाली शिकायतों पर कड़ा एक्शन लेने और बिना किसी के दबाव में गिरफ्तारियां करने को कहा था।

गिरफ्तार किए गए आरोपी

DGP की फटकार का असर

गौरतलब है हाल ही में पुलिस हेड क्वार्टर के में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए DGP डीएम अवस्थी तमाम जिलों के एसपी से सट्टे के खिलाफ कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने यहां तक कहा था कि तंबू में सट्टे के अड्डे चल रहे हैं और एसपी को पता ही नहीं, यह नहीं चलेगा। इसके बाद से ही सभी जिलों में सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई तेज हुई थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर