नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र में कृषि आंदोनल के दौरान किसानों की मौत का मामला गरमाता जा रहा है। इसी बीच लोकसभा की कार्यवाही के दौरान लोकहित के अविलम्बनीय मुद्दों पर चर्चा के दौरान कांग्रेस से पूर्व केंद्रीय मंत्री और पंजाब के आनंदपुर साहब सीट से सांसद मनीष तिवारी ने सभापति के महोदय से केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से आग्रह किया कि कृषि आंदोनल के दौरान मृत किसानों की सूचि बनाई जाए और हर मृतक परिवार को 5 – 5 करोड़ का मुआवजा दिया जाए।

केन्द्र सरकार के पास नहीं है कोई आँकड़ा

सांसद मनीष तिवारी की मांग से पहले ही सुबह केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कह दिया था कि किसान आंदोलन के दौरान किसी भी किसान की मौत का आँकड़ा सरकार के पास नहीं है। दरअसल लोकसभा में सवाल किया गया गया था कि “क्या सरकार के पास इसका आंकड़ा है कि कितने किसानों की मौत किसान आंदोलन के दौरान हुई है और क्या केन्द्र सरकार के द्वारा आंदोलन के दौरान मृट किसानों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा?” इसके जवाव में केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने लिखित जवाब मे कहा है कि कृषि मंत्रालय के पास किसान आंदोलन की वजह से किसी किसान की मौत का कोई रिकॉर्ड नहीं है। ऐसे में मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिए जाने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर