TRP डेस्क : वित्तीय वर्ष 2021-22 में दूसरी तिमाही में देश की आर्थिक वृद्धि (GDP) दर 8.4 फीसदी रहा। पहली तिमाही में GDP 20.1% था। वहीं पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 के इस समय अर्थात दूसरी तिमाही में जीडीपी -7.5% (ऋणात्मक 7.5%) रहा था।

बता दें दूसरी तिमाही की गणना दूसरी जुलाई से सितंबर के बीच की जाती है। ये सारे आंकड़े सांख्यिकी कार्यालय के द्वारा जारी किये गए हैं। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में देश की GDP 35.73 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 32.97 लाख करोड़ रुपये थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर