बिग ब्रेकिंग: तीन ज़िलों में किया गया क्राइम ब्रांच का गठन, आदेश जारी

नई दिल्ली : कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के नए ऑमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई है। इसके साथ ही अब देश में ऑमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। इसके पहले कर्नाटक में 2 और महाराष्ट्र और गुजरात में 1-1 मामले की पुष्टि हो चुकी है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना के नए ऑमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मरीज मिलने पुष्टि की है। संक्रमित मरीज अभी लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती है। बता दें कि दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में 12 ऐसे मरीज भर्ती थे जिनके ऑमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित होने की संभावना थी। इन सभी मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे, जिसके बाद एक मरीज की रिपोर्ट आने के बाद उसे कोरोना के नए ऑमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर