BIG BREAKING: छूट में इजाफे के साथ रायपुर 31 मई तक रहेगा लॉक, जानिए किसे कितने घंटों की मिली रियायत
BIG BREAKING: छूट में इजाफे के साथ रायपुर 31 मई तक रहेगा लॉक, जानिए किसे कितने घंटों की मिली रियायत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर का कोहराम लगातार जारी है। हालांकि कोरोना के आंकड़े से छत्तीसगढ़ को थोड़ी राहत मिली है। इसी बीच खबर मिल रही है कि इस बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में में 31 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा।

लेकिन सभी जिले में कोरोना की स्थिति के अनुसार छूट दी जाएगीं। इस संबंध में राज्य सरकार ने सभी कलेक्टर्स, एसपी, आईजी और कमिश्नर को आदेश जारी किया है। सरकार के द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि 15 मई के बाद से लॉकडाउन के दौरान क्या कुछ छूट दी जाएगी। जिससे लेकर जिलेवार कलेक्टर्स तत्काल स्थानीय आदेश जारी करेंगे।

प्रत्येक रविवार को रहेगा सपूर्ण लॉकडाउन

केवल पेट्रोल पंप, अस्पताल चिकित्सा प्रतिष्ठान, दवा की दुकानें, पीडीएस दुकानें, दूध की होम डिलीवरी, पालतू जानवरों की दुकानें, एलपीजी, समाचार पत्र और फलों, सब्जियों और अन्य अनुमत सामानों की होम डिलीवरी और रविवार को सेवाओं की अनुमति दी जाएगी.

पढ़े आदेश की कॉपी 

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net