BIG NEWS: पूर्व मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान, यहां से लड़ेंगे चुनाव, 22 लाख युवाओं को देंगे रोजगार
BIG NEWS: पूर्व मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान, यहां से लड़ेंगे चुनाव, 22 लाख युवाओं को देंगे रोजगार

टीआरपी डेस्क। उत्तर प्रदेश में कुल 403 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होगा। विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एक अहम घोषणा की है।अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि वह मैनपुरी की करहल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर सपा की सरकार बनी तो आईटी (IT) सेक्टर में आने वाले समय में 22 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। वहीं समाजवादी नेता राम गोपाल यादव ने घोषणा की कि अखिलेश यादव “रिकॉर्ड” वोटों से जीतेंगे। इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को वोटिंग होगी। 10 मार्च को नतीजे आएंगे।

बता दें कि चुनाव लड़ने को लेकर अखिलेश ने बीते दिनों कहा था कि अगर पार्टी चाहती है, तो मैं चुनाव लड़ूंगा। इसके बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि वह इस बार विधानसभा चुनाव के लिए बतौर प्रत्याशी अपनी दावेदारी पेश करेंगे। अखिलेश ने जिस सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है, उसे सपा का गढ़ माना जाता है।

करहल विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी का काफी दबदबा रहा है। यह सीट सपा की सुरक्षित सीट कही जाती है। यहां 1993 से लगातार सपा यहां जीती है। केवल एक बार 2002-2007 में ये सीट बीजेपी ने जीती थी। करहल सीट मैनपुरी जिले में आती है जो यादव परिवार का गढ़ रहा है। इस आंकड़े को देखते हुए सपा कार्यकर्ता अखिलेश यादव के जीत का दावा कर रहे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर