नई दिल्ली : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तमिलनाडु में कुन्नूर से ऊटी के बीच सेना के हेलिकॉप्टर के क्रैश के मुद्दे पर संसद में बयान देंगे। घटना के बाद से ही रक्षा मंत्री काफी भागदौड़ करते नज़र आ रहे हैं। घटना की जानकारी पहले उन्होंने प्रधानमंत्री को दी। जिसके बाद रक्षा मंत्री की अध्यक्षता में मोदी कैबिनेट की बैठक भी की गई। इस बयान में बहुत से सवालों के जवाब मिलने के कयास लगाए जी रहे हैं। फिलहाल रक्षा मंत्री रक्षा मंत्रालय में आवश्यक बैठकों के दौर लगातार जारी हैं। जिसके बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कल संसद में इस मुद्दे को रखेंगे।

पहले कहा जा रहा है कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह संसद में आज बुधवार को ही बयान दे सकते हैं, लेकिन अब सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार के रक्षा मंत्रालय की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को संसद में CDS बिपिन रावत और हेलिकॉप्टर हादसे को लेकर बयान देंगे।

वायुसेना प्रमुख दुर्घटना स्थल की ओर रवाना

पहले ये बातें चल रहीं थी कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह खुद घटना स्थल पर जाएंगे। लेकिन बाद में उनका जाना रद्द है गया। जिसके बाद रक्षा मंत्री के द्वारा वायुसेना प्रमुख वी आर चौधरी को घटना स्थल पर जाने के निर्देश दिए गए और वायुसेना प्रमुख रवाना हो गए हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर