बीएस येदियुरप्पा

टीआरपी डेस्क। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अपने पद से स्तीफे का ऐलान कर दिया है। कुछ देर में ही वो राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौपेंगे। बता दें कि कर्नाटक में बीजेपी सरकार ने आज के दिन ही दो वर्ष पूरे किए हैं।

इससे पहले उन्होंने रविवार शाम को कहा था कि आलाकमान ने अभी तक कुछ नहीं कहा है। सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर सोमवार को कार्यक्रम है। यहां मैं उन दो साल की उपलब्धियों के बारे में बताऊंगा। उसके बाद आपको आगे की जानकारी दी जाएगी।

पार्टी के लिए काम करता रहूंगा : येदियुरप्पा

उन्होंने कहा, ‘मैंने तय किया है कि मैं आखिरी मिनट तक काम करूंगा। मैंने दो महीने पहले ही कहा था कि जब भी मुझसे कहा जाएगा, मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं। अब तक मुझे केंद्र से कोई संदेश नहीं मिला है। अगर वे मुझसे पद पर बने रहने के लिए कहेंगे, तो मैं ऐसा ही करूंगा और यदि नहीं, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा और पार्टी के लिए काम करता रहूंगा। मुझे विश्वास है कि सूचना आज रात या कल सुबह आ जाएगी।’

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर