डीजीपी डीएम अवस्थी ने भी नक्सलियों के पास बुलेट प्रूफ जैकेट होने की बात स्वीकार की नक्सलियों को बुलेट प्रूफ जैकेट की सप्लाई कहां से हो रही यह जांच का विषय

रायपुर/जगदलपुर। देश में छत्तीसगढ़ सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित राज्य की श्रेणी में आता है। बस्त से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। प्रदेश के नक्सली अब धीरे-धीरे हाईटेक हो रहे हैं। अब ये नक्सली सेना की तरह बुलेट प्रूफ जैकेट से लैस हो गए हैं। इसका खुलासा डीजीपी डीएम अवस्थी ने भी किया है। यह खबर पुलिस और सुरक्षा बलों के लिए चिंता बढ़ाने वाली है।

सबसे खास बात यह है कि नक्सलियों को बुलेट प्रूफ जैकेट की सप्लाई कहां से हो रही है। यह सुरक्षा एवं खुफिया एजेंसी के लिए जांच का विषय है।

बता दें कि नक्सली आम लोगों के बीच अपनी घुसपैठ बढ़ाने के लिए टेक्निकल काउंटर अफेंसिव चला रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने भी नक्सलियों को सबक सिखाने के लिए आपरेशन प्रहार शुरू किया है। इस आपरेशन के तहत सुकमा जिले के तोंडामरका और कसालपाड़ में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। कई घंटों तक चली मुठभेड़ में एक नक्सली भी मारा गया था।

पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने भी नक्सलियों के बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने की बात स्वीकार की है। डीजीपी अवस्थी का कहना है कि तोंडामरका में नक्सलियों से पुलिस बल की मुठभेड़ हुई थी और पुलिस बल वापस लौट रहा था, तभी कसालपाड़ में नक्सलियों ने घात लगाकर हमला बोल दिया।

इस मौके पर देखा गया कि कुछ नक्सली बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए थे। यह पहला मौका है जब नक्सली बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए दिखे।

सुरक्षा बल की कार्रवाई से नक्सलियों में बौखलाहटः गृह मंत्री

इसके पहले गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने एक कार्यक्रम में कहा था कि प्रदेश में नक्सली घटना में कमी आई है। सालभर में सुरक्षा बलों ने अभियान चलाकर सबसे ज्यादा नक्सलियों को मार गिराए हैं। एक साल से लगातार फोर्स ने नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाया है इससे नक्सली बौखलाहट में हैं।

नक्सली किसी बड़े मंसूबे को अंजाम देने के फिराक में

गृह मंत्री के इस बयान के बाद डीजीपी डीएम अवस्थी ने भी नक्सलियों के हाईटेक होने और बुलेट प्रूफ जैकेट का उपयोग किए जाने की बात स्वीकार की है। डीजीपी अवस्थी की स्वीकारोक्ति के बाद इस बात की आशंका जताई जा रही है कि नक्सली किसी बड़े मंसूबे के इरादे से एकजुट हो रहे हैं।

खुफिया सूत्रों को भी इस बात के इनपुट मिले हैं। वहीं सुरक्षा बल आपरेशन प्रहार के तहत माओवादियों के एनकाउंटर की प्लानिंग तेज कर दी है। इससे भी नक्सली बौखलाए हुए हैं और वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। इसी के मद्देनजर सुरक्षा बल अलर्ट है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।