टीआरपी न्यूज़। आतंकवाद और गैरकानूनी गतिविधियों की जांच करने वाली भारत की नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए )ने पंजाब से संबंध रखने वाले एक दर्ज़न से ज़्यादा लोगों को गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम एक्ट यानी यूएपीए की धाराओं के तहत नोटिस जारी किया है। किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले पंजाब के 32 किसान संगठनों में से एक संगठन के नेता बलदेव सिंह सिरसा और किसान आंदोलन को पिछले कई महीनों से समर्थन करने वाले फ़िल्म अदाकार दीप सिद्धू का नाम उन लोगों में शामिल है जिन्हें नोटिस जारी किए गए हैं। 15 जनवरी को किसानों और सरकार के बीच हुई वार्ता के दौरान भी किसान नेताओं ने गृह मंत्रालय पर किसानों को दबाने के लिए केस दर्ज करने की बात उठाई थी और केस वापस लेने की मांग की थी।

इस केस के तहत जारी हुए नोटिस

दीप सिद्धू ने अपने फ़ेसबुक पर एनआईए के नोटिस की कॉपी शेयर की है, इस कॉपी के मुताबिक उन्हें एनआईए के इंस्पेक्टर धीरज कुमार के दस्तख़त से नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिस के मुताबिक, सभी व्यक्तियों को 17 जनवरी को एनआईए के नई दिल्ली के लोदी रोड स्थित मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है।

व्हाट्सएप के ज़रिए आए हैं नोटिस

नोटिस के अनुसार जिस मामले में इनसे पूछताछ की जानी है, वह 15 दिसंबर 2020 को आईपीसी की धारा 120(बी), 124(ए), 153(ए) और 153 (बी) और यूएपीए की धारा 13,17,18 18(बी) और 20 के तहत मामला दर्ज किया गया था। किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा ने उन्हें एनआईए का नोटिस मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, “हमें नोटिस आए हैं, नोटिस भी इतने शॉर्ट टाइम के हैं। कल नोटिस आया है और इसे व्हास्टएप पर भेजा गया है। यह भी पता नहीं है कि ये सच में एजेंसी की तरफ़ से आया है या किसी और ने भेजा है, क्योंकि आजकल फोन पर बहुत कुछ हो रहा है।”

नोटिस डाक के ज़रिए लिखित तौर पर भेजा जाना चाहिए

सिरसा ने बताया, “अगर ये नोटिस एजेंसी ने भेजा है तो इसे डाक के ज़रिए लिखित तौर पर भेजा जाना चाहिए। एजेंसियों के जगह-जगह सेल होते हैं, वे हमें लिखित नोटिस भेजें। लेकिन उन्होंने व्हाट्सएप पर नोटिस भेजा है और कल 17 तारीख को पेश होने के लिए कहा है।” सिरसा ने आगे बताया, “मेरी नातिन की शादी है, मैं उसकी खरीदारी के लिए आया हूं, मेरे पास 7 फरवरी से पहले एजेंसी के सामने पेश होने का समय नहीं है। मैंने आज उन्हें एक चिट्ठी अपने वकील के ज़रिए भेजी है।”

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…