रायपुर : छत्तीसगढ़ में प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। दरअसल 12 दिसंबर रविवार को एक ही दिन में 3 अलग अलग परिक्षाएँ आयोजित की गई हैं। जिसके कारण ऐसे परिक्षार्थी जिन्होंने तीनो परिक्षाओं के लिए आवेदन किया है उनकी मनःस्थिति बड़ी विकट हो गई है। वे इस सोच में हैं कि किस परिक्षा में बैठें और किस परिक्षा को छोड़ें।

बता दें कि 12 दिसम्बर को सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी, सहायक वन क्षेत्रपाल और सहायक संपरिक्षक की परीक्षाओं का एक ही दिन तय किया गया है। जिससे परीक्षार्थी काफी परेशानी में हैं। सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी के पद के लिए आवेदन करने का अधिकार सिर्फ लॉ ग्रेजुएट छात्रों को ही होता है। पर अमूमन ऐसे सभी लॉ के छात्र जो कंपीटिशन की तैयारी करते हैं वो अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी बैठते हैं। इसलिए एक ही परीक्षा तिथि होने के कारण वे बाकी परीक्षाओं में नहीं बैठ पाएंगे।

इसके अलावा नवंबर और दिसंबर में ये परिक्षाएं भी होने वाली हैं

  • 26 नवंबर : स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस (83 पदों पर)
  • 28 नवंबर : मंडी उपनिरीक्षक / निरीक्षक (178 पदों पर)
  • 05 दिसम्बर : छत्तीसगढ़ वन संयुक्त भर्ती (178 पदों पर)
  • 12 दिसंबर : सहायक संपरीक्षा / ज्येष्ठ (65 पदों पर)
    • सहायक वन क्षेत्रपाल (37 पदों पर)
    • जिला लोक अभियोजन अधिकारी (68 पदों पर)
    • असिस्टेंट सर्जन विशेषज्ञ (100 पदों पर)
  • 19 दिसम्बर : संयुक्त भर्ती डेटा एंट्री ऑपरेटर बस्तर
    • कनिष्ठ कर्मचारी चयन आयोग
  • 26 दिसम्बर : संयुक्त भर्ती

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर