वाशिंगटन। दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल के खिलाफ अमरीकी न्याय विभाग जल्दी ही केस दायर कर सकता है। गूगल पर आरोप लगाया गया है कि Google ऑनलाइन सर्च में प्रतिस्पर्धा और उपभोक्ता हितों को नुकसान पहुंचाने के लिए अपने प्रभुत्व का दुरुपयोग कर रही है।

मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार करीब 20 साल पहले माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के खिलाफ किए गए मुकदमे के बाद से ताजा मामला प्रतिस्पर्धा को बचाने के लिए सरकार द्वारा उठाया गया सर्वाधिक महत्वपूर्ण कदम है।

Google के खिलाफ यूएस  के 11 राज्य देंगे साथ

न्याय विभाग की इस शिकायत में अमरीका के 11 राज्य शामिल होंगे। पब्लिक कोर्ट रिकॉर्ड के अनुसार इन राज्यों में अर्कांसस, फ्लोरिडा, जॉर्जिया, इंडियाना, केंटकी, लुइसियाना, मिसिसिपी, मिसौरी, मोंटाना, साऊथ कैरोलिना और टेक्सास हैं।

मुकदमा निर्णायक साबित हो सकता है

इस तरह के मुकदमें एप्पल, अमेजॉन और फेसबुक सहित प्रमुख तकनीकी कंपनियों के खिलाफ पहले चल रहे हैं। ऐसे यह मुकदमा नजीर बन सकता है। उपभोक्ता मामलों के वकील लंबे समय से गूगल पर इस तरह के आरोप लगाते रहे हैं कि कंपनी मुनाफे को ज्यादा करने के लिए ऑनलाइन सर्च कारोबार में अपने प्रभुत्व का गलत इस्तेमाल कर रही है।

गूगल के अलावा कई बड़ी टेक कंपनियां के इसी स्तर के मुकदमे हो सकते हैं। फेडरल ट्रेड कमीशन एक वर्ष से अधिक समय से फेसबुक की जांच कर रहा है। इस जांच का अंत भी एक मामले के साथ हो सकता है। गौरतलब है कि गूगल की मूल कंपनी एल्फाबेट इंक है। इसका बाजार मूल्य एक हजार अरब डॉलर से भी अधिक है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।

Trusted by https://ethereumcode.net