पटना/नई दिल्ली/भोपाल। (Bihar Assembly Elections 2020 exit poll) बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद अलग अलग एजेंसी व न्यूज चैनल के एग्जिट पोल में बिहार में महागठबंधन को बढ़त मिलती दिखाई दे रही हैं।

वहीं मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान अपनी सरकार बचा पाने में सफल होते दिख रहे हैं।मध्यप्रदेश में 28 सीटों के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा को 15 से 16 ​सीटेें मिलती दिखाई दे रही है वहीं कांग्रेस के खाते में 12 से 13 सीटें मिलने का अनुमान बताया गया है।

सी वोटर्स के मुताबिक, एनडीए को सबसे ज्यादा 37.7% फीसदी वोट मिल सकते हैं, लेकिन सीटों के मामले में महागठबंधन कुछ आगे है। महागठबंधन को 36.3% वोट मिल सकते हैं। टीवी9 भारतवर्ष और रिपब्लिक-जन की बात के एग्जिट पोल के आंकड़े भी बराबरी का मुकाबला बता रहे हैं, जिसमें मामूली बढ़त महागठबंधन के पास है। इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल के आंकड़े भी महागठबंधन को बढ़त बताई गई है। बता दें कि बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए करोड़ों वोटर्स ने तीन चरणों में मताधिकार का प्रयोग किया है।

बिहार

Channel/Agency जेडीयू+ आरजेडी+ लोजपा
जन की बात 91-117 118-138 5-8 3-6
एबीपी-सी वोटर 104-128 108-131 1-3 4-8
इंडिया टुडे-एक्सिस 69-91 139-161 3-5

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।