बिलासपुर डॉक्टर अपहरण कांड-बड़ा खुलासा: स्काई हास्पिटल के संचालक ने कोरोना में 7 करोड़ की कमाई में हिस्सा नहीं दिया इसलिए अपहरण, 5 गिरफ्तार

बिलासपुर/मुरादाबाद। कोरोना महामारी के दौरान स्काई हास्पिटल बिलासपुर ने मरीजों को भर्तीेकर 7 करोड़ की कमाई की थी। इस कमाई में ​अस्पताल संचालक ने ​डाक्टरों को हिस्सा नहीं दिया, इसी हिस्सेदारी की वसूली करने के लिए डाक्टर्स के अपहरण की स्क्रिप्ट तैयार की गई। बिलासपुर के हास्पिटल संचालक का अपहरण करने वाले पाँच अपहरणकर्ताओं को बिलासपुर से भेजी गई टीम ने उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में हास्पिटल में ही पूर्व में काम करने दो डॉक्टर, एक टेक्नीशियन व उनके दो अन्य साथी शामिल हैं।


किडनैपिंग में दो डॉक्टर, एक टेक्नीशियन और उनेक दो अन्य साथी शामिल

पुलिस से मिली जानकारी के मामले की जांच के लिए एसपी दीपक झा के द्वारा एडिशनल एसपी निमेष बरैया के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने महज पांच दिन बीतने के पहले ही उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया है,गिरफ्तार आरोपियों में हास्पिटल में ही पूर्व में काम करने दो डॉक्टर, एक टेक्नीशियन व उनके दो अन्य साथी हैं। गिरफ्तार आरोपियों से बैंक के चेक व स्टाम्प भी बरामद किए गए हैं। आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर बिलासपुर लाने की तैयारी पुलिस कर रही हैं।

स्काई हास्पिटल के संचालक डाक्टर प्रदीप अग्रवाल का हुआ था अपहरण

बता दें कि बिलासपुर के राजकिशोर नगर में स्काई हास्पिटल का संचालन करने वाले 42 वर्षीय प्रदीप अग्रवाल का रविवार 19 सितंबर की शाम को मोपका स्थित एक सेलून की सीढ़ियों से ही पांच आरोपियों ने अपहरण कर लिया गया था,आरोपियो ने अपहरण में अर्टिगा कार का इस्तेमाल किया था,पर जाते जाते प्रदीप अग्रवाल की फोर्ड फिगो कार क्रमांक सीजी 10 AJ 1606 को आरोपियो के ही एक साथी ने हास्पिटल के सामने ले जा कर खड़ी कर दी और चाबी लगी हुई छोड़ कर अपने अन्य साथियों के साथ डॉक्टर को ले कर फरार हो गए थे।

हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस का दबाव बढ़ता देख कर 24 घण्टे के अंदर ही अपहरणकर्ता डॉक्टर को दिल्ली एयरपोर्ट में छोड़कर भाग गए थे,जहां फ्लाइट से प्रदीप अग्रवाल पहले रायपुर फिर सकुशल बिलासपुर आ गए थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर