स्पोर्ट्स डेस्क। virat kohli birthday: विराट कोहली आज गुरुवार, 5 नवंबर को अपना 32 वां जन्मदिन मना रहे है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ( virat kohli ) ने IPL 2020 में रनों के बीच रहे हैं और अपने जन्मदिन से ठीक पहले, उन्होंने एक रिकॉर्ड हासिल किया है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान ने लीग चरण में अपने कुल 460 रनों में से 302 रनों की शानदार पारी खेली – एक नया टूर्नामेंट रिकॉर्ड। जबकि कोहली ने 14 मैच में 460 रन बनाए हैं और अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में नहीं रहते हुए भी अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

virat kohli के 5 ऐसे अनोखे रिकॉर्ड जिसे तोड़ पाना लगभग नामुमकिन

विराट कोहली भारत की ओर से सबसे ज्यादा दोहरा शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने अबतक 7 बार टेस्ट में दोहरा शतक जमाने का कमाल किया है। अब तक का टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक जमाने का कारनामा डॉन ब्रैडमैन ने किया है। दूसरे नंबर पर श्रीलंका कुमार संगकारा हैं।

टेस्ट में भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा दोहरा शतक जमाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं, बतौर कप्तान कोहली ने अबतक 6 दोहरा शतक कप्तान के तौर पर लगाए हैं, इस मामले में दूसरे नंबर पर ब्रायल लारा हैं जिन्होंने कप्तान के तौर पर 5 दोहरा शतक लगाए थे।

विराट कोहली एक साल में वनडे क्रिकेट में 6 शतक जमाने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान हैं। कोहली ने बतौर कप्तान वनडे खेलते हुए साल 2017 में 6 शतक लगाए थे। वैसे वनडे में बतौर खिलाड़ी एक साल में सबसे ज्यादा शतक जमाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। तें

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में लगातार चार सीरीज में चार दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।

वनडे में सबसे तेज 8000, 9000, 10000, 11000 रन बनाने वाले कोहली इकलौते बल्लेबाज हैं। कोहली ने सबसे तेज 8000 रन बनाए हैं। कोहली ने वनडे की 175 पारियों में यह कारनामा कर दिखाया था। वहीं, 9000 रन केवल 194 पारियों में पूरा कर लिया था, इसके अलावा 10000 रन विराट ने 205 पारी में पूरे कर लिए थे, इसके अलावा 11000 रन किंग कोहली ने 222 पारियों में पूरे कर लिए थे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें।एक ही क्लिक में पढ़ेंThe Rural Pressकी सारी खबरें।

Trusted by https://ethereumcode.net