नगरनार स्टील प्लांट खरीदने के प्रस्ताव के बाद सीएम बघेल ने लिया निजी मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण का फैसला

रायपुर। देश में जब सब कुछ बिक रहा है, तब छत्तीसगढ़ में खरीदा जा रहा है। नगरनार स्टील प्लांट खरीदने के प्रस्ताव के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक और शानदार फैसला लिया है। उन्होंने मेडिकल छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए दुर्ग जिले में संचालित निजी चंदूलाल चंद्राकार मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण की घोषणा की है।

नगरनार स्टील प्लांट खरीदने का प्रस्ताव भी पास कर चुकी है छत्तीसगढ़ सरकार

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने छात्रों के भविष्य को देखते हुए यह फैसला तब लिया है। इतना ही नहीं इससे पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य विधानसभा में राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) के नगरनार स्टील प्लांट (NSP) को खरीदने के लिए एक प्रस्ताव भी पास कर चुकी है। पारित प्रस्ताव के अनुसार, अगर केंद्र सरकार संयंत्र का विनिवेश करती है तो फिर छत्तीसगढ़ सरकार इसे खरीदेगी। बता दें कि केंद्र सरकार की समिति ने नगरनार स्टील प्लांट के विनिवेश को मंजूरी दी। पहला डिमर्जर सितंबर 2021 से पहले होगा।

यह फैसला तब लिया गया है जब जब देश में रेलवे बिक गया, हवाईअड्डे बिक गए, बंदरगाह बिक गए, बीमा कंपनियां बिक गईं और तो और 23 पीएसयू बिक गए। बता दें कि देश में 249 केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम हैं। इनका सामूहिक कारोबार 24 लाख करोड़ रुपये और नेटवर्थ 12 लाख करोड़ रुपये है। इनमें से 54 सार्वजनिक उपक्रम शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हैं। ऐसे में सरकार का यह प्रयास काफी सराहनीय है।

शासकीय अधिग्रहण की कार्यवाही शीघ्र

सीएम बघेल ने कहा कि इस निजी मेडिकल कॉलेज के शासकीय अधिग्रहण की कार्यवाही शीघ्र आरंभ होगी। इससे इस कॉलेज को नई संजीवनी मिलेगी। दुर्ग जिले के कचांदुर ग्राम में स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकार की प्रतिमा के अनावरण के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की। स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकार की पुण्यतिथि के अवसर पर इस मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि 

एक एक भाजपाई तक इसे पहुँचा दो और गर्व से कहो, “हाँ! हम हैं कांग्रेस” एक तरफ कल नरेंद्र मोदी सरकार ने सरकारी संस्थानों के बेचने का ऐलान किया। आज भूपेश बघेल सरकार ने निजी मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण का ऐलान किया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…