BJP नेता का बयान : पीएम मोदी के कारण राष्ट्रपति बने थे कलाम!
BJP नेता का बयान : पीएम मोदी के कारण राष्ट्रपति बने थे कलाम!

नेशनल डेस्क। महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटिल को पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान को उस वक्त आलोचनाओं का सामना करना पड़ा जब उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2002 में एपीजे अब्दुल कलाम को भारत का राष्ट्रपति बनाया था। पाटिल ने कार्यक्रम में कहा कि भाजपा देशभक्त मुसलमानों के खिलाफ नहीं है, वह केवल उनके खिलाफ है जो ‘‘स्लीपर सेल की तरह काम करते हैं।

धर्म के कारण पीएम नहीं बने कलाम: पाटिल

बीजेपी नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई सामान्य लोगों को अवसर दिए…. उन्होंने एपीजे अब्दुल कलाम को भारत का राष्ट्रपति बनाया। उन्होंने कहा कि कलाम को राष्ट्रपति उनके धर्म के कारण नहीं बल्कि वैज्ञानिक के तौर पर उनके योगदान को देखते हुए बनाया गया था।

पाटिल के बयान से बवाल मच गया। क्योंकि कलाम जुलाई 2002 में राष्ट्रपति बने थे जब अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री थे।

संजय राउत ने भी दी प्रतिक्रिया

इस पर शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा कि कलाम को राष्ट्रपति बनाना वाजपेयी का ‘‘मास्टरस्ट्रोक” था। उन्होंने कहा कि अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति पद के लिए अटल बिहारी वाजपेई, प्रमोद महाजन और अन्य नेताओं ने एक साथ पसंद किया था। सभी दलों ने अब्दुल कलाम को समर्थन दिया था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net