भाजपा विधायक ननकी राम विधानसभा में देंगे धरना, मनरेगा भुगतान की गलत जानकारी देने से नाराज हैं विधायक

कोरबा। प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री और वर्तमान में रामपुर क्षेत्र से भाजपा के विधायक ननकीराम कंवर मानूसन सत्र के दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में धरना पर बैठे नजर आएंगे।

मामला मनरेगा के अंतर्गत मजदूरी भुगतान करने से जुड़ा हुआ है। रामपुर क्षेत्र के अनेक ग्रामीणों ने वन विभाग में काम किया था,जिसकी मजदुरी अब तक लंबित है। इस बारे में रेंजर और एसडीओ ने उच्च अधिकारियों को भ्रामक जानकारी दी।

बता दें कि विधायक ननकीराम कंवर के निशाने पर एक बार फिर वन विभाग के अधिकारी बने हुए हैं। अबकी बार मामला मजदूरी भुगतान से जुड़ा हुआ है। विधानसभा क्षेत्र रामपुर के अंतर्गत विभिन्न गांवों के लोगों की ओर से विधायक के पास यह शिकायत पहुंची है कि उन्होंने मनरेगा योजना में काम किया था। कुछ समय पहले विधायक ने इस आधार पर जानकारी हासिल करने का प्रयास किया,तब रेंजर और एसडीओ ने उन्हें बता दिया था कि मजदूरी का भुगतान कर दिया गया है जबकि वास्तविकता अलग है।

ननकीराम कंवर ने बताया कि इस बारे में विधानसभा के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। इसकी जानकारी होने पर डीएफओ ने कहीं से भी भुगतान करने की बात कही है। अगर मजदूरी का भुगतान नहीं होता है तो आने वाले दिनों में वे प्रदर्शन करेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर