भाजपा के विधायकों ने वापस मांगी "निधि", कहा जब वैक्सीन का खर्चा केंद्र उठा रहा तो विकास में खर्च करेंगे अपनी राशि
भाजपा के विधायकों ने वापस मांगी "निधि", कहा जब वैक्सीन का खर्चा केंद्र उठा रहा तो विकास में खर्च करेंगे अपनी राशि

रायपुर। टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार द्वारा की गई घोषणा के बाद नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने कोरोना के टीकाकरण के नाम पर विधायक विकास निधि की राशि वापस ले ली थी जिसे अब विधायकों को वापस करना चाहिये। इस राशि को पहले प्रदेश में टीकाकरण के अभियान के नाम पर लिया गया था लेकिन अब टीकाकरण का सारा जिम्मा केंद्र सरकार ने खुद ही ले लिया है, तो इन परिस्थितियों में विधायक निधि की राशि लौटाने से विधायक उसका खर्च क्षेत्र के विकास में कर पायेंगे।

क्या हुआ पी एम केयर फण्ड का – विकास

इधर संसदीय सचिव और विधायक विकास उपाध्याय ने इस मुद्दे पर कहा है कि सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री से इस बात को कहा था कि कोविड के चलते लोगों की जान बचाने विधायक निधि का उपयोग किया जाए और इस काम में इसका उपयोग हो रहा है। बीजेपी म को इस बात का हिसाब देना चाहिए कि पी एम केयर फण्ड का क्या हुआ। कितना खर्च हुआ. अभी तक देश के लोगों को फ्री वैक्सिनेशन से दूर क्यों रखा गया। नेताप्रतिपक्ष कौशिक को पहले अपने पार्टी व सरकार से यह सवाल करनी चाहिए।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net