रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से बचाव में जुटी प्रदेश की भूपेश सरकार लगातार छत्तीसगढ़ को कोरोना मुक्त कराने के करीब पहुंचती जा रही वहीं विपक्ष भाजपा अब सीएम को घेरने के लिए नई रणनीति बना रही है। बता दें कि आज ही प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कोरोना संक्रमण को रोकने में प्रदेश सरकार की प्रभावशाली फैसलों के लिए तारीफ की है। लेकिन भाजपा की बौखलाहट इससे कम होने की बजाए बढ़ती दिख रही है।


अब छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी का 12 मई को जिला एवं मंडल स्तर पर एक दिवसीय हल्ला बोल कार्यक्रम करेगी।
बता दें कि प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री संगठन पवन साए ने 10 मई को प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य 31 जिला संगठन के अध्यक्ष के साथ मोबाइल पर ऑनलाइन चर्चा कर निर्देश दिया है कि किसानों को तत्काल बोनस दिए जाने और छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी में लापरवाही जैसे अन्य मामले को लेकर आक्रमक प्रदर्शन को कहा था।

संगठन मंत्री के सुझाव प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपने अपने घर के सामने धरना देंगे। जिला अध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे मंडल स्तर पर इसकी सूचना कार्यकर्ताओं को और मंडल पदाधिकारियों को देकर उन्हें आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रेरित करें।

बता दें कि आज ही प्रदेश भाजपा के प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल अनुसूइया उइके से मुलाकात कर कांग्रेस सरकार पर लॉ​कडाउन के दौरान शराब बेचने, किसानों को बोनस और कोरोना को रोकने में लापरवाही बरतने जैसे आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा गया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें।