TRP डेस्क : चुनाव आयोग के द्वारा विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद से ही सभी राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों के चयन को लेकर मंथन शुरु कर दिया था। जिसके बाद एक एक कर सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की सूची जारी करने का दौर लगातार जारी है। भाजपा के द्वारा भी उम्मीदवारों की एक सूची जारी की जा चुकी है। और दूसरी सूची को लेकर दिल्ली में यूपी बीजेपी कोर कमेटी का मंथन जारी है। वहाँ पर गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत यूपी के सभी बड़े नेता मौजूद हैं।

बता दें कि सोमवार को भी दिल्ली में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई थी। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सहित तमाम कई बड़े नेता मौजूद थे।

जानकारी के अनुसार 19 जनवरी को होने जा रही भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 2022 में होने जा रहे सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग सकती है। बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के लिए लिए बीजेपी ने शनिवार को उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उत्तर प्रदेश की 403 में से 107 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी।

यह भी बता दें कि भाजपा की इस पहली लिस्ट के अनुसार 83 वर्तमान विधायकों में से 63 विधायकों को फिर से मौका मिला है। वहीं भाजपा ने 20 विधायकों का टिकट काट दिया है। 21 प्रत्याशियों को बीजेपी ने पहली बार मौका दिया है। वही 10 महिलाओं को भी टिकट मिला है। योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर से चुनाव लड़ने की घोषणा भी इसी लिस्ट में की गई।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर