नई दिल्ली। सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष बन चुकी हैं। करीब 12 घंटे तक चली कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में ये फैसला लिया गया। CWC की बैठक में राहुल गांधी से अध्यक्ष बने रहने की अपील की गई, लेकिन राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इसके लिए तैयार नहीं हुए।

चली मैराथन बैठक

पांच समितियां बनाईं गईं और दोबारा रात करीब 8:30 बजे CWC की बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को अंतरिम अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पास किया गया। राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में अध्यक्ष पद खाली था और पार्टी ने एक बार फिर नेता सोनिया गांधी पर भरोसा जताया है।

बीजेपी का वंशवाद पर हमला

सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष बनने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इसे लेकर हमला बोला। बीजेपी (BJP) के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya) ने कांग्रेस पर पार्टी के भीतर वंशवाद को लेकर जमकर हमला बोला और 7 सेकंड का एक वीडियो ट्वीट किया। अमित मालवीय ने 7 सेकंड के इस वीडियो में 2017 में आई फिल्म ‘इंदु सरकार’ का एक डॉयलाग शेयर किया। जिसमें पार्टी को नेहरू-गांधी परिवार के बीच सिमटे रहने को लेकर निशाना साधा गया है।

देखें यह Video – क्या ट्वीट किया है अमित मालवीय ने

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।