चिरमिरी। चिरमिरी के कुरासिया कोल माइंस देर रात हादसे में एक ड्रिलिंग ऑपरेटर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि माइंस में ऑपरेटर ड्रिलिंग कर रहा था। वहां पहले से ही विस्फोटक लगा था, लेकिन इसकी जानकारी नहीं दी गई। विस्फाेट इतना जबरदस्त था कि ऑपरेटर के चीथड़े उड़ गए। वहीं, पत्थर उछलकर लगने से एक साथी भी घायल हो गया। फिलहाल, घटनास्थल सील कर दिया गया है। खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) आगे की जांच करेगा।

जानकारी के मुताबिक चिरमिरी के गोदरीपारा आजादनगर निवासी धनेश्वर दास (58) ड्रिलर ऑपरेटर ग्रेड-5 पर कार्यरत थे। वह रात करीब 2 बजे तृतीय पाली में काम करने के लिए माइंस में पहुंचे थे। काम के दौरान माइंस में ड्रिल कर बारूद लगाने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान तेज ब्लास्ट हो गया। विस्फोट से धनेश्वरदास के चीथड़े उड़ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि दूसरी पाली में काम करने वाले अधिकारी बिना जानकारी दिए हाजिरी लगाकर घर चले गए। आरोप है कि इन्होंने वहां पहले ही बारूद लगे होने की जानकारी नहीं दी। फिलहाल, एसईएल के अधिकारी और स्थानीय विधायक मौके पर पहुंच गए। मामले की जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि इसके बाद ही कुछ पता चल सकेगा।

घटना किसकी लापरवाही से हुई है यह स्पष्ट नहीं है। जांच के बाद कार्रवाई करेंगे। डेटोनेटर फटने से हादसा हुआ है।
.घनश्याम सिंह,महाप्रबंधक एसईसीएल।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।