बॉलीवुड डेस्क। बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मौत मामले में पहले दिन ही खासा एक्टिव हैं। वो फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म (Nepotism in Bollywood), बाहरी लोगों के लिए बुरा बर्ताव और ड्रग कनेक्शन (Drug Connection) को लेकर भी खुलेआम बोल रही है। इस बीच इस अदाकारा ने अपने नए ट्वीट से बॉलीवुड (Bollywood) के 4 सितारों पर करारा हमला बोला है।

ट्वीट कर दी चुनौती

कंगना रनौत ने रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, विक्की कौशल और अयान मुखर्जी पर निशाना साधा है। अदाकारा ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘मैं रणवीर सिंह (Ranveer Singh), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), अयान मुखर्जी (Ayan Mukherjee) और विक्की कौशल (Vicky Kausha) से अपील करती हूं कि वो अपने खून की जांच करवाएं। ऐसी अफवाहें हैं कि आप लोग कोकिन का सेवन करते हैं। मैं चाहती हूं कि ये लोग अपने खिलाफ चल रही इन अफवाहों पर पूरी तरह से विराम लगा दें। अगर नए जमाने के ये सितारे इस टेस्ट में साफ निकलते हैं तो देश के मिलियन लोगों को प्रेरित कर सकते हैं।’ अदाकारा कंगना रनौत का ये ट्वीट आप नीचे देख सकते हैं।

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1301048594988896258?s=20

ट्वीट की लोग कर रहे सराहना

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के इस ट्वीट के बाद उन्हें जमकर लोग सराह रहे हैं। कंगना रनौत के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए राजनेता अश्विनी महाजन ने लिखा है, ‘कंगना रनौत चाहती हैं कि किसी भी फिल्मी हस्ती को राष्ट्रीय पुरुस्कार देने से पहले उनका खून टेस्ट किया जाए। ये सही डिमांड है। एक ड्रग एडिक्ट कैसे हमारा रोल मॉडल हो सकता है।’ तो वहीं, कुछ लोग कंगना रनौत के बोल्ड रवैये की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

मुंबई पुलिस से लगता है डर

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बॉलीवुड की काली सच्चाई को उजागर करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। इस बीच वो मुंबई पुलिस (Mumbai Police) पर भी लगातार हमले कर रही है। बीते दिनों ही कंगना रनौत ने अपने एक ट्वीट में कहा था कि अगर उन्हें सुरक्षा दी जाती है तो वो हिमाचल पुलिस की ओर से दी जाए क्योंकि उन्हें मुंबई पुलिस से डर लगता है। इतना ही नहीं, कंगना रनौत ने टीवी इंटरव्यू में ये भी साफ किया था कि फिल्म इंडस्ट्री में 99 फीसदी लोग ड्रग (Drug Connection in Bollywood) का सेवन करते हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।