रायपुर। कबीरधाम जिले के एक और कोरोना मरीज को आज रायपुर एम्स से डिस्चार्ज किया जा रहा है। अब छत्तीसगढ़ में केवल 4 मरीज ही बचे हैं जिनका इलाज चल रहा है।
कबीरधाम जिले के इस मरीज को 14 दिनों के होम क्वारेंटाइन में रहना होगा।

https://twitter.com/aiims_rpr/status/1260442362213470210

 

छत्तीसगढ़ में अब तक 59 मामले

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के अब तक 59 मामले सामने आ चुके हैं। संक्रमितों में अब तक सबसे ज्यादा कोरबा जिले से 28, सूरजपुर 6, रायपुर 7, दुर्ग 9, कवर्धा 6, राजनांदगांव और बिलासपुर से एक-एक पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं।
प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 4 है। अब सूरजपुर के 1, दुर्ग के 2 और कवर्धा के 1 मरीज का इलाज एम्स में चल रहा है।  कटघोरा में 16 अप्रैल के बाद कोई नया केस नहीं आया है। वहां के मरीज 4 अप्रैल से भर्ती होना शुरू हुए और सभी 27 की छुट्‌टी हो चुकी है।

रैपिड टेस्ट से दुर्ग जिले में मिले 4 संक्रमित

दुर्ग जिले के 4 ग्रामीण रैपिड किट से हुई जांच में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें 3 धमधा और 1 भिलाई का है। सोमवार को सभी तेलंगाना के हैदराबाद से अलग-अलग साधनों से गांव पहुंचे थे। ये ग्राम हिरेतरा के रहने वाले हैं। सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ने बताया कि चारों को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें।