ब्रेकिंग: पुलिस ने बीजेपी के सीएम हाउस मार्च को रोका तो थाना परिसर में धरने पर बैठे भाजपा नेता
ब्रेकिंग: पुलिस ने बीजेपी के सीएम हाउस मार्च को रोका तो थाना परिसर में धरने पर बैठे भाजपा नेता

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले दो समुदाय की बीच झंडा विवाद मामले की न्यायिक जांच करने की मांग को लेकर बीजेपी का सीएम हाउस की ओर मार्च शुरू हुआ, मगर पुलिस ने इन्हें सिविल लाइन थाने के पास रोक दिया, जिसके बाद सभी नेता और कार्यकर्त्ता वहीं धरने पर बैठ गए।

एकात्म परिसर से शुरु हुए मार्च में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय व पूर्व सीएम रमन सिंह सहित सभी विधायक,सांसद मौजूद हैं। इस दौरान रैली को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। पुलिस ने बीजेपी के सीएम हाउस मार्च को सिविल लाइन थाने में रोक लिया, जिसके बाद बीजेपी के नेता थाने परिसर में ही धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे।

मौके पर गिरफ़्तारी और रिहाई

इस दौरान पुलिस ने सांकेतिक तौर पर यहां मौजूद सभी सांसदों और विधायकों की गिरफ्तारी की। इनकी संख्या लगभग 20 थी, जिन्हें मौके पर ही मुचलके पर रिहा कर दिया गया।


देखिये VIDEO :

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर