ब्रेकिंग: सीजी पोर्टल बंद, अब केंद्र के कोविन पोर्टल पर ही होगा रजिस्ट्रेशन: टीएस सिंहदेव
ब्रेकिंग: सीजी पोर्टल बंद, अब केंद्र के कोविन पोर्टल पर ही होगा रजिस्ट्रेशन: टीएस सिंहदेव

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 18+ आयुवर्ग के मुफ्त वैक्सीनेशन को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब प्रदेश में सीजी टीका पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। अब प्रदेश में जो भी टीकाकरण होगा वो केंद्र सरकार के बने पोर्टल कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के आधार पर होगा।

उन्होंने साफ किया कि तकनीकी रूप से अब ऐसा इसलिए किया जा रहा है केंद्र सरकार ने पूरे देश में फ्री टीके देने का एलान कर दिया है। अब तक चूंकि 18 से 44 एज ग्रुप के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार टीका खरीद रही थी इसलिए यहां टीकाकरण के लिए अलग पोर्टल बना था। बता दें कि ऐसा करने वाला छत्तीसगढ़ चुनिंदा राज्य था।

फ्री वैक्सीनेशन की पॉलिसी अभी स्पष्ट नहीं

विभागीय सूत्रों का कहना है कि एक से दो दिनों स्थिति और साफ होगी मगर फिलहाल अब सिर्फ उनका ही टीकाकरण होगा, जिनका अब तक रजिस्ट्रेशन पहले से ही हो चुका है। बुधवार को इसे लेकर एक विभागीय बैठक भी होगी, इसके बाद सरकार ये बताएगी कि आगे टीकाकरण किस तरह से होगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर