रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कारोबारी प्रवीण सोमानी अपहरणकांड में पुलिस ने फरार आरोपी डॉ आफताब अहमद को यूपी के अंबेडकर नगर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को राजधानी रायपुर लेकर आई है। आरोपी पर अपहरण के दौरान कारोबारी प्रणीण सोमानी को बेहोशी का इंजेक्शन देने का आरोप है।


पुलिस के अनुसार यूपी पुलिस से सूचना मिली थी कि आरोपी डॉ आफताब अहमद अंबेडकर नगर आया हुआ है। जिसके बाद पुलिस की टीम आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए यूपी रवाना हुई जहां अंबेडकर नगर पुलिस की मदद से आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया। बता दें इस मामले पांच आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

कारोबारी प्रवीण सोमानी 8 जनवरी को धरसींवा क्षेत्र के सिलतरा स्थित अपनी सोमानी प्रोसेसर इस्पात फैक्ट्री से पंडरी स्थित घर लौट रहे थे, लेकिन घर नहीं पहुंचे। इसके बाद अगले दिन परिवार वालों ने अपहरण का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने तलाश शुरू की तो व्यवसायी की रेंज रोवर कार उनके ऑफिस के पास लावारिस हालत में मिली थी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।