BREAKING: पूर्व सीएम कमलनाथ की तबीयत बिगड़ी, गुरुग्राम के अस्पताल में कराए गए भर्ती
BREAKING: पूर्व सीएम कमलनाथ की तबीयत बिगड़ी, गुरुग्राम के अस्पताल में कराए गए भर्ती

गुरुग्राम।  मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेताकमलनाथ को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कमलनाथ को बुखार हुआ था, जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखने पर उन्‍हें हॉस्पिटल (Medanta Hospital) में एडमिट कराया गया है। बताया जाता है कि कमलनाथ में बुखार के अलावा कोरोना संक्रमण के अन्‍य लक्षण दिखाई देने पर उन्‍हें भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक कमलनाथ सुबह 10 बजे के करीब मेदांता अस्पताल रूटीन चेकअप करवाने पहुंचे थे।

बता दें कि फरवरी महीने में मध्‍य प्रदेश के इंदौर के एक निजी अस्पताल में लिफ्ट गिरने के हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बाल बाल बच गए थे। वहीं, हादसे के प्रभाव के चलते घबराहट की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और फिर उनका अस्पताल में ही ब्लड प्रेशर चेक कराया गया था।

गौरतलब है कि 74 साल के कमलनाथ लगातार राजनीति में एक्टिव हैं और कोरोना काल में मध्य प्रदेश और केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोल रहे हैं।

केंद्र में कई मंत्रालयों का जिम्मा संभाल चुके कमलनाथ साल 2018 में राज्य के मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन कांग्रेस में बगावत के बाद एक साल में ही कांग्रेस की सरकार गिर गई थी. उसके बाद से ही बीजेपी की सरकार की राज्य में वापसी हुई।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net