Breaking : रायपुर में वैक्सीनेशन सर्वे के नाम पर लूटपाट करने वाले महिला सहित 2 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार
Breaking : रायपुर में वैक्सीनेशन सर्वे के नाम पर लूटपाट करने वाले महिला सहित 2 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के बीच लूट और ठगी भी लगातार बढ़ते जा रही है। अब कई आरोपी कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर भी ठगी करने लगे है। ऐसे ही एक खबर राजधानी रायपुर के डीडी नगर से सामने आ रही है।

दरअसल इलाके में फर्जी स्वास्थ्य कर्मचारी बनकर लूट मामले के दो अंतर्राज्यीय आरोपीयो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि महिला आरोपी आयशा अघाड़ी को महाराष्ट्र के रत्नागिरी इलाके से पकड़ा गया है।आरोपियों के कब्जे से लूट की सोने चांदी के जेवरात, मोबाईल फोन एवं आई पेड जुमला कीमती करीबन 1,00,000/- रूपये किया गया है जप्त।

कड़ाई से पूछताछ में महिला आरोपी आयशा द्वारा अपने मंगेतर ईरशाद के साथ मिलकर लूट की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। हिला आरोपी आयशा ने बताया कि वह रत्नागिरी महाराष्ट्र की रहने वाली है तथा वह सी.ए. है एवं उसकी सगाई ईरशाद के साथ हो गई है।

गौरतलब है कि घटना में संलिप्त आरोपी ईरशाद को भी पकड़ा गया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया है।

बता दें कि डीडी नगर के सालासर ग्रीन्स सोसाइटी की ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। दोनों कपल ने फर्जी स्वास्थ्यकर्मी बनकर वैक्सीनेशन सर्वे करने के बहाने लगभग 4 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था।

हेलमेट पहने शातिर महिला और पुरुष पहले तो घर में दाखिल हुए। फिर चाकू की नोक पर चार लाख की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net