रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना के कोहराम ने आफत मचा कर रख दी है। रायपुर में कोरोना वायरस ने सीएम हॉउस (corona positive found in CM house) और CMHO कार्यालय में दस्तक दे दी है। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज के 2 कोरोना वारियर्स को भी अपनी चपेट में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री निवास( Chhattisgarh CM House) में तैनात सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक जो सुरक्षाकर्मी संक्रमित मिला है, उसकी ड्यूटी निवास के मुख्य द्वार पर होती है।

इसके अलावा कोरोना का संक्रमण CMHO ऑफिस तक पहुंच गया है। देर रात एक मरीज की पुष्टि होने के बाद आज सुबह सीएमएचओ में कार्यरत और शख्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

जानकारी के अनुसार CMHO कार्यालय में कार्यरत सिटी प्रोग्राम मैनेजर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। गुरुवार को एक लेडी कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिली थी, जबकि आज एक अधिकारी कोरोना संक्रमित पाये गये है। ये सभी अप्रत्यक्ष रूप से कोरोना की ड्यूटी में लगे हुए थे। डाक्टरों व मेडिकल स्टाफ के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग भी सकते में है।

रायपुर के इन इलाकों से मिले है Corona मरीज, यहां से गुजरते वक्त रखें सावधानी

कोरोना के कहर से खुद कोरोना वारियर्स भी नहीं बच पा रहे हैं। रायपुर मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जानकारी के मुताबिक रेडियोडायग्नोसिस और ऑप्थल विभाग के एक-एक डॉक्टर संक्रमित पाए गए हैं।

इधर सीएम हॉउस में तैनात सुरक्षाकर्मी के कोरोना पॉजिटिव की खबर के बाद अब मुख्यमंत्री निवास में कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। वहीं संक्रमित पाए गए सुरक्षाकर्मी के सीधे संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। इसके अलावा मुख्यमंत्री आवास को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जा रहा है।