Breaking News: 21 साल बाद चरोदा में बनी कांग्रेस की सिटी गवर्नमेंट, 24 पार्षदों का मिला समर्थन, जानें कौन बने नए मेयर और सभापति
Breaking News: 21 साल बाद चरोदा में बनी कांग्रेस की सिटी गवर्नमेंट, 24 पार्षदों का मिला समर्थन, जानें कौन बने नए मेयर और सभापति

दुर्ग/ भिलाई। तीन चरोदा निगम में मेयर पद के लिए हुए मतदान में कांग्रेस के निर्मल कोसरे 24 वोट के साथ महापौर निर्वाचित हो गए हैं। वहीं भाजपा की प्रत्याशी नंदनी जांगड़े को 16 वोट मिले।

इस प्रकार निर्मल चरोदा निगम के दूसरे मेयर के लिए निर्वाचित हो चुके हैं। वहीं सभापति के लिए कांग्रेस के कृष्णा चंद्राकर को 24 वोट तो चंद्रप्रकाश पांडेय को 16 वोट मिले‌।

बता दें कि भिलाई-चरोदा निगम में कुल मतदाताओं की संख्या 88 हजार 205 है। यह निगम अहिवारा विधानसभा में शामिल है। इस निगम क्षेत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व सांसद विजय बघेल का निवास स्थान भी है। यहां दो बार निर्दलीय तथा दो बार भाजपा की सत्ता रही। भिलाई-चरोदा निगम इसके प्रथम अध्यक्ष विजय बघेल (निर्दलीय) रहे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर