टीआरपी डेस्क। आर्यन खान समेत तीनो आरोपियों को एक दिन की NCB कस्टडी कोर्ट ने दे दी है। करीब 7 बजे रेव पार्टी के सिलसिले में हिरासत में लिए गए आर्यन खान समेत अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को किला कोर्ट में पेश किया गया। इससे पहले आर्यन के वकील ने कोर्ट से 5 मिनट का वक्त मांग आर्यन खान से कुछ चर्चा की।

मिली जानकारी के अनुसार NCB 5 अक्टूबर तक तीनों की कस्टडी की मांग की थी। उन्होंने तर्क दिया कि उनकी जांच बाकी है। आने वाले समय में इस मामले में और भी गिरफ्तारियां की जा सकती हैं। साथ ही तीनों आरोपी इंटरकनेक्टेड हैं। उनके ड्रग पैडलर के साथ भी संबंध हैं ऐसे में एनसीबी ने दो दिन के रिमांड की मांग कोर्ट में की।

आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने तर्क दिया कि वो स्पेशल इनवाइटी थे। उनके पास बोर्डिंग पास भी नहीं मिला। वो खुद से वहां नहीं गए थे साथ ही उनके पास से किसी प्रकार का ड्रग्स नहीं मिला है। ऐसे में उन्होंने एक दिन की कस्टडी या रेगुलर कोर्ट में हियरिंग की डिमांड की। ऐसे में कोर्ट में तीनों को एक दिन की NCB कस्टडी में भेजा है। अब ये तीनों आरोपी एनसीबी के दफ्तर में 24 घंटे रहेंगे। जहां उनसे केस के संबंध में पूछ-ताछ की जाएगी।

बता दें कि एनडीपीसी 8 सी, 20 बी, 27 और 35 धाराओं को आर्यन खान व उनके साथियों पर लगाई गई है। इन धाराओं के तहत ड्रग्स का सेवन करना, जानबूझकर ड्रग्स लेना और ड्रग्स खरीदने जैसी चीजें आती हैं। इन्हीं के तहत आर्यन की गिरफ्तारी हुई है।

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद उन्हें मुंबई के किला कोर्ट में पेश किया गया। वकील सतीश मानशिंदे उनका केस देख रहे हैं। बता दें कि सतीश ने एक्ट्रेस रिया चक्रबर्ती के केस को लड़ा था। साथ ही सलमान खान और संजय दत्त के केस लड़कर सतीश मानशिंदे जीते भी थे। सतीश मानशिंदे ही आर्यन खान के केस को लड़ेंगे। सतीश मुंबई के बड़े क्रिमिनल लॉयर हैं।

आर्यन के करीबी दोस्त अरबाज सेठ मर्चेंट ने अपने जूते में चरस छुपा कर रखी थी। दोनों के बयान आमने सामने बैठाकर लिए गए हैं। इसके अलावा दोनों के बीच कुछ चैट भी एनसीबी के हाथ लगे हैं, जिसके बाद दोनों की गिरफ्तारी हुई है। सभी से अपने बयान को लिखवाया भी जा रहा है।

एनसीबी की अरेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन के पास 1 लाख 33 हजार रुपये बरामद हुए। साथ ही 21 ग्राम चरस, 5 ग्राम एमडी, 13 ग्राम कोकीन भी उनके पास बरामद हुआ। ऐसे में आर्यन की मुश्किल बढ़ सकती हैं, क्योंकि आर्यन ने कहा था कि उन्होंने कोई पैसे क्रूज पर नहीं लिये।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर