रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के ओएसडी ओपी गुप्ता के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने वाली किशोरी व उसके माता पिता को लेकर पुलिस टीम ने पता लगा लिया है। बता दें कि गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद बीते चार मार्च से लापता थी। हालांकि पुलिस ने इसको लेकर औपचारिक पुष्टि नहीं की है।

पुलिस टीम तड़के चार बजे के आसपास जिस जगह किशोरी और उसके माता पिता रहती है, वहां पहुंच गई और उसे कब्जे में ले लिया है। छत्तीसगढ़ लगे ओड़िशा के चर्चित शहर के से क़रीब दो सौ किलोमीटर दूर गांव में किशोरी और उसके परिजन बरामद हुए हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किशोरी और उसके माता पिता को इनोवा में ले ज़ाया गया था। इस पूरे मामले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बीते कार्यकाल में जीते एक स्थानीय नेता का नाम भी सामने आया है, जिसकी भूमिका की जांच पुलिस कर रही है।

पुलिस को इस मामले में एक व्यवसायी की भी तलाश है, जिसे लेकर सूचनाएं हैं कि वह भी घटना के बाद छत्तीसगढ़ सटे किसी प्रदेश में छूपा हुआ है। हालांकि इस पूरे मसले में पुलिस ने कोई औपचारिक पुष्टि नहीं की है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter परFollow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।