ब्रेकिंग: पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म, सर्वसम्मति से पास हुए 2 प्रस्ताव, सोनिया तय करेंगी पंजाब का नया मुख्यमंत्री

नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab assembly election 2022) से पहले पंजाब कांग्रेस में बड़ी राजनीतिक हलचल देखने को मिल रही है। दरअसल, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (captain amrinder singh) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं पंजाब के नए मुख्यमंत्री को लेकर विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है।

बैठक के बाद पार्टी प्रभारी हरीश रावत ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से 2 प्रस्ताव पास हुए हैं। पहले प्रस्ताव में पूर्व सीएम के काम की तारीफ की गई, वहीं दूसरे प्रस्ताव में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर नया सीएम चुनने की जिम्मेदारी सौंप दी है। संभावित है कि जल्द ही पंजाब के नए सीएम के नाम की घोषणा की जाएगी।

नवजोत सिंह सिद्धू के साथ इन नामों पर हो रही चर्चा

बता दें कि राज्य में अगले सीएम के लिए नवजोत सिंह सिद्धू (navjot singh siddhu) के अलावा प्रताप सिंह बाजवा (pratap singh bajwa), सुनील जाखड़ (suneel jakhad) और अंबिका सोनी (ambika soni) के नाम की चर्चा है। वहीं सियासी जानकारों का कहना है कि नवजोत सिंह सिद्धू बनाम कैप्टन अमरिंदर की लड़ाई में वो भारी पड़े हैं।

कांग्रेस के आलाकमान ने भी करीब करीब मन बना लिया था कि अब पार्टी को ओल्ड गार्ड से छुटकारा पाना होगा। गौरतलब है कि बीते कई दिनों से लगातार पार्टी के नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री (punjab former cm amrinder singh) के पद से हटाने की मांग कर रहे थे।

अगला सीएम कौन, इस पर क्या बोले कैप्टन

वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह (captan amrinder singh) के पार्टी छोड़ने की खबरों पर विराम लगाते हुए उन्होंने कहा कि फिलहाल कांग्रेस में हूं, जहां तक आगे का फैसला है उसके बारे में सहयोगियों के साथ बातचीत करेंगे। जहां तक पंजाब के अगले सीएम की बात है तो जो फैसला लिया जाए उसके बारे में कुछ नहीं कहेंगे, जिसे सीएम बनाना हो उसे सीएम बना दें।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर