UNLOCK
BREAKING: LOCKDOWN से UNLOCK की ओर बढ़ता रायपुर

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अब वाहन विक्रय के लिए शो रूम भी खोले जा सकेंगे। वाहन शो रूम को भी ऑड इवन फॉर्मूले के तर्ज पर खोला जायेगा। साथ ही रविवार को कम्प्लीट लॉकडाउन का पालन करना होगा। वहीँ, अन्य दिनों में सिर्फ 5 बजे तक का ही समय वाहन शो रूम के लिए निर्धारित किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर डॉ भारतीदासन ने संशोधित आदेश जारी करते हुए रायपुर में शोरूम खोलने की अनुमति दे दी है।

बता दें कि नियम एवं शर्तो के साथ शो-रूम को खोलने की अनुमति दी गयी है, जिसमे सभी कर्मचारियों एवं शो-रूम में आने वाले ग्राहकों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। सेनिटाइजेशन के साथ सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर दुकान को 30 दिनों तक सील करने की कार्रवाई की जाएगी। वहीँ समय-समय पर कोरोना की जांच करवाने व शो-रूम में कार्यरत कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाने के भी निर्देश ज़ारी किए गए है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर