नई दिल्‍ली। (August Westland VVIP chopper scam) अगस्‍ता वेस्‍टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं का नाम पूछताछ में सामने आया है।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम को मुख्‍य आरोपी राजीव सक्‍सेना ने पूछताछ में उसने न सिर्फ मध्‍य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के भतीजे रतुल पुरी का नाम लिया, बल्कि उनके बेटे बकुल नाथ का भी जिक्र किया। यही नहीं, कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेताओं सलमान खुर्शीद और अहमद पटेल का नाम भी सक्‍सेना के बयान में शामिल है।

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक ईडी की पूछताछ में सक्‍सेना ने बताया है कि कैसे अगस्‍ता वेस्‍टलैंड डील में घूसखोरी का पैसा दो कंपनियों- सक्‍सेना की इंटरस्‍टेलर टेक्‍नोलॉजीज और क्रिश्चियन मिशेल की ग्‍लोबल सर्विसिज के जरिए इधर-उधर किया गया था। मिशेल को दिसंबर 2018 में प्रत्‍यर्पित किया गया था और वह जेल में है।

सक्‍सेना ने ईडी को बताया कि ये पैसा उन नेताओं और ब्‍यूरोक्रेट्स के फायदे के लिए भी था जो उस वक्‍त फैसले को प्रभावित करने की स्थिति में थे। उसने कहा, इसमें से कुछ रकम, प्रत्‍यक्ष या अप्रत्‍यक्ष रूप से ढांचागत लेनदेन के जरिए भारत में निवेश के लिए भेजी गई।

सक्‍सेना और गौतम खैतान को अगस्‍ता वेस्‍टलैंड से मिले करोड़ों

17 सितंबर को दाखिल अपनी सप्‍लीमेंट्री चार्जशीट में सीबीआई ने कहा कि साल 2000 में सक्‍सेना ने इंटरस्‍टेलर टेक्‍नोलॉजीज के 99.9% शेयर खरीद लिए। चार्जशीट के मुताबिक, सक्‍सेना और गौतम खैतान को अगस्‍ता वेस्‍टलैंड से इंटरस्‍टेलर टेक्‍नोलॉजीज के खाते में 12.40 मिलियन यूरो मिले।

इस रकम का इस्‍तेमाल बिचौलियों और संदिग्‍ध अफसरों/नेताओं को देने के लिए हुआ। इसके अलावा ग्‍लोबल सर्विसिज के जरिए सक्‍सेना की चार कंपनियों में कुल 9,48,862 यूरो के भुगतान की जानकारी भी है।

Chhattisgarhसेजुड़ीHindi News केअपडेटलगातारहासिलकरनेकेलिएहमेंFacebookपर Like करें, Twitterपर Follow करेंऔरYoutubeपरहमें subscribe करें।