IAS भुवनेश यादव को मिली मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी समेत महिला एवं बाल विकास की जिम्मेदारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश के तीन आईएएस के प्रभार में फेरबदल का आदेश जारी किया है। 1991 बैच की आईएएस रेणु जी पिल्ले को अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा के प्रभार से मुक्त करते हुए अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं गामीण विभाग तथा प्रशासनिक अकादमी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

वहीं 2004 बैच के आईएएस प्रसन्ना आर को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, सचिव कौशल विकास विभाग के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है, शेष प्रभार यथावत रहेंगे। डॉ आलोक शुक्ला प्रमुख सचिव को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ साथ प्रमुख सचिव लोक स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

देखें आदेश

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर