रायपुर/दुर्ग। दुर्ग जिले में 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है। कल जिन स्थानों पर पॉजिटिव मरीज मिले उन स्थानों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। 5 स्थानों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट जोन में सभी दुकानें होंगी बंद रहेंगी। सिर्फ अतिआवश्यक मेडिकल सुविधा पर ही होगी निकलने की छूट रहेगी।


बता दें कि ऑरेंज जोन से ग्रीन जोन में शामिल हुए दुर्ग के लिए रविवार का दिन चौंकाने वाला दिन रहा, अन्य राज्यों से आये श्रमिकों ने दुर्ग जिले की चिंता बढ़ा दी है। दुर्ग जिले से 8 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिन्हें पूरी सावधानी और सुरक्षा के बीच रायपुर एम्स रिफर किया गया।

सुपेला, जामुल और बोरसी कंटेनमेंट जोन घोषित

कलेक्टर अंकित आनंद ने सीएमएचओ ऑफिस में सभी अधिकरियों की बैठक लेकर ,सभी स्थानों को सेनेटाइज करने और संक्रमितों की हिस्ट्री निकालने के निर्देश दिए। जिसके बाद सभी आठ लोगों को ट्रेस किया गया, भिलाई के सुपेला और कैम्प से एक-एक, जामुल से एक हाउसिंग बोर्ड से एक और कुम्हारी से दो संक्रमित मिले गई दुर्ग के रैनबसेरा में 2 व आनंदविहार बोरसी में एक संक्रमित व्यक्ति मिला है। इनके संपर्क में आए लोगों और परिजनों को आइसोलेशन पर रखा गया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।