ब्रेकिंग: भारत के बनाए सलमा डैम को उड़ाने आए थे तालिबान, जवाबी कार्यवाही में उल्टे पांव भागे

काबुल। अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में भारत के बनाए सलमा डैम पर हमला करने आए तालिबान आतंकवादी को अफगानी सेना की जवाबी कार्यवाही में भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

अफगान सरकार ने बयान देते हुए कहा कि अफगान सेना ने बहादुरी दिखाते हुए हेरात प्रांत में भारत निर्मित सलमा बांध पर तालिबान के हमले को विफल कर दिया। अफगान सरकार के अनुसार तालिबान के कई आतंकवादी अफगान सेना के द्वारा किए गए हमले में भारी हताहत हुए हैं और जवाबी हमलों के परिणामस्वरूप क्षेत्र से भाग खड़े हुए।

बता दें कि पिछले महीने में भी सलमा बांध को तालिबान ने रॉकेट से निशाना बनाया गया था, जो कि बांध के पास ही गिरा लेकिन कोई क्षति नहीं हुई थी। हेरात के चेशते शरीफ जिले में सलमा बांध अफगानिस्तान के सबसे बड़े बांधों में से एक है और प्रांत के हजारों परिवारों को सिंचाई के लिए पानी और बिजली प्रदान करता है।

2016 में ‘अफगानिस्तान-इंडिया फ्रेंडशिप डैम’का मोदी ने किया था उद्घाटन

सलमा बांध यानि ‘अफगानिस्तान-इंडिया फ्रेंडशिप डैम’  का जून 2016 में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अफगानी राष्ट्रपति अशरफ गनी ने उद्घाटन किया था।

यह प्रोजेक्ट 1700 करोड़ रुपयों में बना है, जो हेरात प्रांत में रणनीतिक तौर पर बेहद महत्वपूर्ण जगह पर है। इस बांध को चिस्ती शरीफ नदी पर बनाया गया है, जिससे 42 मेगावॉट बिजली का उत्पादन तो होता ही है, साथ ही 75 हजार हेक्टेयर खेती की जमीन पर सिंचाई भी होनी है।

बता दें कि अफगानिस्तान में साल 2014 से अमेरिकी फौजों के वापस लौटने और अपनी भूमिका को अफगानी सुरक्षाबलों के सहयोग और आतंकवाद विरोधी अभियानों तक सीमित करने के बाद तालिबान तेजी से अपने पैर पसार रहा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर